Terrorist Gang Arrested in Raipur: पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे रायपुर के दो नाबालिग, सोशल मीडया पर डाल रहे थे ऐसा कंटेंट, ATS ने आम लोगों से की ये अपील
Terrorist Gang Arrested in Raipur: पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे रायपुर के दो नाबालिग, सोशल मीडया पर डाल रहे थे ऐसा कंटेंट, ATS ने आम लोगों से की ये अपील
CG Liquor Scam
- रायपुर में ATS ने दो नाबालिग सोशल मीडिया हैंडलर्स को गिरफ्तार किया
- जांच में सामने आया कि दोनों पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे
- ISIS मॉड्यूल खड़ा करने की साजिश के डिजिटल सबूत ATS को मिले
रायपुर: Terrorist Gang Arrested in Raipur राजधानी रायपुर में मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दस्ता ने दो आतंकी गिरोह के सोशल मीडिया हैंडलर्स को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों कट्टरपंथी साम्रगी का प्रसार कर रहे थे। इस मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा का भी बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एटीएस की काफी खोजबीन के बाद करवाई हुई है। Isis के दो किशोर रायपुर से पकड़े गए है। ये सोशल मिडिया पर सक्रिय थे।
Terrorist Gang Arrested in Raipur सोशल मीडया पर डाल रहे थे ऐसा कंटेंट
मिली जानकारी के अनुसार, मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। जांच में सामने आया है कि ये किशोर सीधे पाकिस्तान हैंडलर के संपर्क में थे और सोशल मीडया प्लेटफार्म पर देश विरोधी कंटेंट डाल रहे थे।
फिलहाल दोनों नाबालिग को आतंकवाद विरोधी दस्ता ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों ने कहा है कि आतंकवाद विरोधी दस्ता को और ज्यादा मजबूत किया जाएगा। आम लोगों से अपील की गई है कि अगर कहीं भी देश विरोधी कंटेंट दिखे तो तुरंत अपने नज़दीकी पुलिस अधिकारी को इसकी जानकारी दें।
ATS ने टीकरपारा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करते हुए बताया कि इनके पास से ऐसे डिजिटल सबूत मिले हैं, जिससे यह साफ होता है कि किशोरों को छत्तीसगढ़ में ISIS का मॉड्यूल खड़ा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।

Facebook



