IBC24 News Operation Raavan: IBC24 के ‘ऑपरेशन रावण’ में कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार उजागर, अब सीएम साय ने कह दी ये बड़ी बात

IBC24 News Operation Raavan: IBC24 के ‘ऑपरेशन रावण’ में कांग्रेस सरकार का भ्रष्टाचार उजागर, अब सीएम साय ने कह दी ये बड़ी बात

IBC24 News Operation Raavan | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • IBC24 के 'ऑपरेशन रावण' में 1500 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा
  • एक ही व्यक्ति की 8 फर्मों को मिला ठेका
  • 8 जिलों में की गई गड़बड़ी

रायपुर: IBC24 News Operation Raavan छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिलों में आश्रमों और छात्रावासों के नाम पर करोड़ों रुपये की सामग्री खरीद घोटाले का बड़ा खुलासा हुआ है। IBC24 न्यूज चैनल की विशेष जांच रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’ में इस कथित महाघोटाले को उजागर किया गया है, जिसमें वर्ष 2020 से 2023 के बीच तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगभग 1500 करोड़ रुपये की गड़बड़ियां सामने आई हैं।

Read More: Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बवाल, मंत्री को न तो प्रसाद मिला और न ही दर्शन, जानें महिलाओं ने किस वजह से किया विरोध 

IBC24 News Operation Raavan वहीं IBC24 न्यूज चैनल की विशेष जांच रिपोर्ट ‘ऑपरेशन रावण’ पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की प्रतिक्रिया भी आई है। वहीं भाजपा के आदिवासी नेताओं ने भी इस पर कार्रवाई की बात कही है। नया रायपुर के एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा की मुख्यमंत्री इस मामले में काफी संवेदनशील है उन्होने इस मामले में संज्ञान लिया है।

Read More: Bombay High Court: ‘पति के साथ सेक्स से इनकार करना क्रूरता’.. हाईकोर्ट ने खारिज की पत्नी की याचिका, की थी इतने पैसों की मांग 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोटाले को लेकर कहा की मामला पता चला है, जानकारी मंगवाई जा रही है। वहीं मंत्री और वरिष्ठ आदिवासी नेता केदर कश्यप ने कहा कांग्रेस ने आदिवासी बच्चों के शिक्षा के केंद्र में भी भष्ट्राचार किया है, भष्ट्राचार में कांग्रेस की संलिप्तता साफ दिख रही है। इसकी जांच होनी चाहिए।

Read More: Chhatarpur News: आदिवासी युवकों के गुप्तांग में मिर्ची डाल दी मिर्ची! अर्धनग्न अवस्था में ही SP कार्यालय के बाहर प्रदर्शन 

बता दें की आईबीसी 24 ने आपरेशन रावण के माध्यम से यह खुलासा किया है की साल 2020-21 से साल 2022-23 में केंद्र से आदिवासी बाहुल्य जिलों के छात्रावासों में कंप्यूटर,गद्दा,कंबल, वाटर फिल्टर, स्ट्रीट लाइट, खेल सामग्री और अन्य सुविधाओं के लिए आए फंड के टेंडर में करोड़ों का भष्ट्राचार हुआ है। इसमें 8 जिलों में एक ही आदमी नीरज चौबे और उसके परिवार की आठ फर्मों को ठेका दिया गया,और सप्लाई में भष्ट्राचार किया गया।

‘ऑपरेशन रावण’ किसने किया है?

यह IBC24 न्यूज चैनल की एक विशेष जांच रिपोर्ट है, जो छत्तीसगढ़ में हुए एक कथित सरकारी घोटाले का खुलासा करती है।

यह घोटाला किन वर्षों में हुआ?

घोटाला वर्ष 2020 से 2023 के बीच, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ बताया जा रहा है।

किन चीजों की खरीद में गड़बड़ी की गई?

घोटाले में कंप्यूटर, गद्दा, कंबल, स्ट्रीट लाइट, वाटर फिल्टर, खेल सामग्री आदि की खरीद में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं।