Keshkal Road Accident News: दो युवकों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर, तेज रफ्तार कार में बाइक को मारी टक्कर
Keshkal Road Accident News: कोंडगांव जिले के केशकाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
Bhagalpur Road Accident|| Photo Credit: IBC24 File Photo
- कोंडगांव जिले के केशकाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है।
- हादसा केशकाल के फरसगांव थाना क्षेत्र में हुआ है।
केशकाल: Keshkal Road Accident News: छत्तीसगढ़ के कोंडगांव जिले के केशकाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं इस भीषण सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर
Keshkal Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा केशकाल के फरसगांव थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक कार की छत पर करीब 8 किलोमीटर तक लटका रहा। इस के बाद कार चालक बोरगांव के पास घायल युवक को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा।
कार चालक की भी हुई मौत
Keshkal Road Accident News: इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। कार के पुल से टकराने के बाद कार चालक की भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल भेजा है। वहीं पुलिस की टीम ने दोनों मरती युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



