Balod Crime News: बहू ने ससुर के साथ किया था बड़ा कांड, अंतिम संस्कार से पहले खुला राज़, संगीत टीचर के साथ रची थी खौफनाक साजिश

Balod Crime News: बहू ने ससुर के साथ किया था बड़ा कांड, अंतिम संस्कार से पहले खुला राज़, संगीत टीचर के साथ रची खौफनाक साजिश

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 09:43 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 09:44 AM IST

Balod Crime News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बहू ने की ससुर की हत्या,
  • संगीत सिखाने वाले युवक के साथ मिलकर की हत्या,
  • अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने देखा चोट के निशान,

बालोद: Balod Crime News: बालोद ज़िले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक महिला ने अपने ससुर की हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने में उसका सहयोग एक युवक ने किया जो पेशे से संगीत शिक्षक बताया जा रहा है।

Read More : दो मुख्यमंत्रियों को भेजा जेल, 16 साल की नौकरी, अब सेवा के 15 साल पहले ईडी अफसर ने अचानक दिया इस्तीफा, सामने आया सनसनीखेज फैसले की वजह

Balod Crime News: मिली जानकारी के अनुसार घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने उसके शरीर पर संदिग्ध चोट के निशान देखे। इससे उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Read More : होटल में युवती से हैवानियत! लाभ दिलाने के नाम पर बुलाया, फिर कमरें में जो हुआ जानकर कांप उठे रूह

Balod Crime News: पुलिस ने जब मामले की गंभीरता से जांच शुरू की तो चौंकाने वाला सच सामने आया। जांच में पता चला कि बहु को एक युवक संगीत सिखाने के बहाने घर आता-जाता था। दोनों ने मिलकर ससुर की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम भी दे डाला। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे कड़ाई से पूछताछ जारी है।

क्या "बालोद ससुर हत्या मामला" में दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं?

जी हां, पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी, जो कि संगीत शिक्षक है, दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

"संगीत शिक्षक हत्या में शामिल" कैसे पकड़ा गया?

गांववालों की सतर्कता और मृतक के शरीर पर चोट के निशानों ने पुलिस को शक की ओर ले गया। जांच के दौरान आरोपी युवक की संलिप्तता उजागर हुई।

क्या "ससुर की हत्या" के पीछे अवैध संबंध कारण था?

पुलिस जांच में सामने आया है कि महिला और संगीत शिक्षक के बीच अवैध संबंध थे, जो हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है।

"डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र की इस घटना" में पुलिस की अगली कार्रवाई क्या है?

पुलिस फिलहाल मामले में साक्ष्य जुटा रही है और हत्या की साजिश से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।

क्या "हत्या के बाद शव का अंतिम संस्कार" हो चुका था?

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, लेकिन ग्रामीणों की सजगता और पुलिस को दी गई जानकारी से समय रहते मामला पकड़ में आ गया।