Unemployment rate decreased in CG, CM Bhupesh Baghel advised PM Modi on the figures

छत्तीसगढ़ में घटी बेरोजगारी दर, CM भूपेश बघेल ने आंकड़ों पर PM मोदी को दी सलाह, कही ये बड़ी बात

रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ बेरोजारी दर 1.7 प्रतिशत है, यानी अब प्रदेश में प्रत्येक 100 लोगों में से बमुश्किल दो लोग ही बेरोजगार हैं

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : March 22, 2022/6:23 pm IST

रायपुर। Unemployment rate decreased in CG :  सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनोमी ने आज देश में बेरोजगारी दर का आंकड़ा पेश किया। रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ बेरोजारी दर 1.7 प्रतिशत है। यानी अब प्रदेश में प्रत्येक 100 लोगों में से बमुश्किल दो लोग ही बेरोजगार हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

इस रिपोर्ट को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेरोजगारी कम करने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस का मॉडल अपनाने की सलाह दी है। CMIE के आंकड़े जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया।

यह भी पढ़ें: TMC नेता की हत्या के बाद बीरभूम में भड़की हिंसा ने मकानों में लगाई आग, 8 लोग जिंदा जले, इलाके में तनाव

सीएम ने लिखा कि एक युद्ध बेरोजगारी के विरुद्ध। आप सबको बताना चाहूंगा कि CMIE के आंकड़ों के मुताबिक आज छत्तीसगढ़ में सिर्फ 1.7% बेरोजगारी दर है। जबकि देश की बेरोजगारी दर 7.4% है। मुख्यमंत्री ने लिखा, मोदी जी से आग्रह है कि देश की बेरोजगारी कम करने के लिए देशहित में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार का मॉडल जरूर अपनाएं।

यह भी पढ़ें:  हवाई सफर हुआ महंगा.. सभी व्‍यस्‍त रूट्स पर दोगुना हुआ किराया , देखें अब कितना देना होगा