Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम सहित कई नेताओं ने किया स्वागत, कल बस्तर दशहरा में होंगे शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम सहित कई नेताओं ने किया स्वागत, Union Home Minister Amit Shah reached Raipur, many leaders welcomed him at the airport
रायपुरः Amit Shah CG Visit News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। गृहमंत्री शाह आज रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद शनिवार (4 अक्टूबर) को वे बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होंगे। यह पहला मौका है जब बस्तर दशहरा में देश के गृहमंत्री शामिल होंगे।
माता कौशल्या की पावन धरती, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी आपका हार्दिक अभिनंदन…
आपके मार्गदर्शन में प्रदेश की सुशासन सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा विकास की गति को और तीव्र करने के लिए संकल्पबद्ध है।
📍स्वामी… pic.twitter.com/nhTYxyJ261
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 3, 2025
इन लोगों ने किया स्वागत
विमानतल पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, कृषि मंत्री राम विचार नेताम ,पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे, सांसद रूपकुमारी चौधरी, मुख्य सचिव विकास शील, अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, आईजी अमरेश मिश्रा, संभागायुक्त महादेव कावरे, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया।
अमित शाह को दिया था मुरिया दरबार का न्योता
Amit Shah CG Visit News: बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें बस्तर दशहरा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार में शामिल होने का निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति के अध्यक्ष महेश कश्यप ने किया। उनके साथ पारंपरिक मांझी-चालकी सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
हाई अलर्ट पर बस्तर पुलिस
अमित शाह 4 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे। यहां मां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर प्रवास को ध्यान में रखते हुए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं। पूरे बस्तर संभाग में सभी थानों, पुलिस चौकियों एवं फ़ॉरवर्ड बेस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा जिन स्थानों पर केंद्रीय गृहमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है वहां तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी के साथ ही सघन जांच भी की जा रही है।

Facebook



