बिरगांव में सांसद सुनील सोनी के कार्यक्रम में हंगामा, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठे सांसद
Uproar in MP Sunil Soni's program in Birgaon: यहां पर सांसद सुनील सोनी के साथ गालीगलौच और बदतमीजी करने का आरोप यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं लगा है। इसके साथ ही सांसद सोनी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिरगांव में ही धरने पर बैठ गए हैं।
Veteran actress Piper Laurie dies
Uproar in MP Sunil Soni’s program in Birgaon: रायपुर। बिरगांव में सांसद सुनील सोनी के कार्यक्रम में हंगामा होने की खबर है। कहा जा रहा है कि यहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीच कार्यक्रम में हंगामा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बिरगांव में नंद कुमार पटेल महाविद्यालय के कार्यक्रम में हंगामा हुआ है। यहां पर सांसद सुनील सोनी के साथ गालीगलौच और बदतमीजी करने का आरोप यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं लगा है। इसके साथ ही सांसद सोनी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बिरगांव में ही धरने पर बैठ गए हैं।

Facebook



