UPSC result Ishu Aggarwal Prakhar Chandrakar and Pooja Sahu selected in UPSC from dhamtri district 

UPSC result : जिले में पहलीबार एक साथ इन तीन युवाओं ने फहराया परचम, घर पर ही तैयारी कर मारी बाजी

UPSC result : UPSC 2021 के परिणाम आ चुके हैं। इस सूची में धमतरी जिले के 3 होनहार बेटे-बेटियों ने सफलता हासिल की है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : May 31, 2022/6:11 pm IST

UPSC result : धमतरी । UPSC 2021 के परिणाम आ चुके हैं। इस सूची में धमतरी जिले के 3 होनहार बेटे-बेटियों ने सफलता हासिल की है….जिले में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक साथ 3 युवाओं का चयन यूपीएससी में हुआ है….ईशु अग्रवाल ने 88वीं रैंक, प्रखर चंद्राकर ने 102वीं और पूजा साहू ने 199वीं रैंक हासिल की है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : मनसे प्रमुख राज ठाकरे अस्पताल में भर्ती, कल होगी सर्जरी

वहीं धमतरी शहर के शांति कालोनी निवासी ईशु अग्रवाल ने दूसरी प्रयास में यह सफलता हासिल की है….बता दें कि इस कामयाबी को हासिल करने के लिए ईशु अग्रवाल ने दिल्ली या अन्य किसी बड़े शहर में जाकर कोचिंग नहीं किया है… बल्कि खुद ही अपने घर पर रहकर आनलाॅइन कोचिंग के माध्यम से तैयारी शुरू कर परीक्षा में सफलता हासिल की है… फिलहाल, जिले के तीनों होनहार युवाओं को उनके घर पर बधाई देने लोगों का तांता लगा हुआ है।