रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में गरमाया यूजर चार्ज और संपत्ति कर का मुद्दा, 8 बीजेपी पार्षद निलंबित

User charge and property tax issue heated up in Raipur Nagar Nigam Meeting : सभापति ने बीजेपी के 8 पार्षदों को निलंबित कर दिया

रायपुर नगर निगम की सामान्य सभा में गरमाया यूजर चार्ज और संपत्ति कर का मुद्दा, 8 बीजेपी पार्षद निलंबित

CCTV cameras will be installed

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: March 15, 2022 12:15 pm IST

रायपुर। नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक के पहले दिन सदन में यूजर चार्ज का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसके अलावा संपत्ति कर को लेकर भी BJP पार्षदों का जोरदार हंगामा किया है। वहीं बढ़ते विवाद के बाद सभापति ने बीजेपी के 8 पार्षदों को निलंबित कर दिया। जिसके बाद अब बीजेपी सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ATM से कैश निकालने के नियम बदले, SBI ग्राहकों को करना होगा ये काम, नहीं तो अटक जाएंगे आपके पैसे

बात दें कि महापौर एजाज ढेबर आज सदन में रायपुर नगर निगम का बजट पेश करेंगे। इससे पहले सदन में यूजर चार्ज और संपत्ति कर को लेकर बीजेपी पार्षदों ने सवाल किया। वहीं जवाब से पहले ही सदन में पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  हिजाब धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं.. स्कूल ड्रेस पहनने से मना नहीं कर सकते छात्र- कर्नाटक हाईकोर्ट

बजट को लेकर महापौर ने कही ये बात

बजट को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है लेकिन इस बजट में महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं भी हैं जब बजट पेश होगा तो आप देखेंगे कि महिलाओं के लिए कितनी कुछ संभावना है। इस बजट में है इसके अलावा भी सभी सेक्टर सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए हमने यह बजट तैयार किया है।

यह भी पढ़ें: पूर्व सांसद विजय गोयल का फोन बरामद, आरोपी गिरफ्तार.. छीनकर भागा था मोबाइल

नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा है कि हम भी तो 2 सालों से देख रहे हैं कि नगर निगम रायपुर के लिए किस तरह का बजट पेश किया जाता है उसे देखते हुए हमें इस बार भी कोई उम्मीद नहीं है लेकिन हम चाहते हैं कि महापौर नगर निगम के विषय में बात करें वहां के लेखा-जोखा बताएं क्या-क्या काम नगर निगम से संचालित होगा उसकी भी विस्तृत जानकारी दें। महिलाओं को समर्पित हो गया बजट जिसको लेकर कहा कि उनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है कुछ ही देर में बजट पेश होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी होगा।

यह भी पढ़ें:  16 मार्च को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने जाएंगे CM शिवराज, BJP विधायक, मंत्री और पदाधिकारीगण भी देखेंगे फिल्म


लेखक के बारे में