उप्र: बलरामपुर में बिजली का खंभा गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत
उप्र: बलरामपुर में बिजली का खंभा गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत
बलरामपुर (उप्र), छह जनवरी (भाषा) बलरामपुर जिले के एक गांव में बिजली का खंभा सड़क से गुजर रहे सात वर्षीय बच्चे पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
तुलसीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना सोमवार शाम गैसड़ी थाना क्षेत्र के मझोली गांव में उस समय की जब विकास साइकिल से घर लौट रहा था।
उन्होंने बताया कि बबलू ओझा अपने घर के सामने बबूल के पेड़ को काट रहा था तभी उसकी एक डाल बिजली के खंभे पर गिर गई, जिससे खंभा टूटकर सड़क से गुजर रहे विकास पर गिर गया।
क्षेत्राधिकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर मनीषा खारी
खारी

Facebook


