Bhilai BJP MLA video viral: भाजपा विधायक रिकेश सेन का वीडियो वायरल, युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते आए नजर

Bhilai BJP MLA rikesh sen video viral: इस वीडियो में भाजपा विधायक एक युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि तालाब के नामकरण को लेकर युवक अपनी बात रख रहा था।

Bhilai BJP MLA video viral: भाजपा विधायक रिकेश सेन का वीडियो वायरल, युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते आए नजर

Bhilai BJP MLA rikesh sen video viral

Modified Date: November 7, 2024 / 10:26 pm IST
Published Date: November 7, 2024 8:04 pm IST

भिलाई : Bhilai BJP MLA rikesh sen video viral भिलाई में भाजपा विधायक रिकेश सेन का एक विवाद करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में भाजपा विधायक एक युवक का जबड़ा पकड़ कर विवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि तालाब के नामकरण को लेकर युवक अपनी बात रख रहा था। इसके बाद विधायक रिकेश सेन ने युवक से सख्त अंदाज में बात की है। हालाकि आईबीसी24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

आप भी देखें विधायक का यह वायरल वीडियो

जानें क्या है पूरा मामला

ताजा जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने जिस नकटा तालाब का नामकरण लोकगायिका शारदा सिन्हा के नाम पर करने की घोषणा की थी, अब उस तालाब का नाम नहीं बदला जाएगा।

दरअसल, यह तालाब पंथी नर्तक स्व देवदास बंजारे के नाम पर रखा गया था। जिसकी जानकारी विधायक रिकेश को नहीं थी, लेकिन आज जब कुरूद बस्ती के लोग उनके पास पहुंचे और तालाब के नामकरण के संबंध में दस्तावेज दिखाएं तो उन्होंने अपनी उस घोषणा को वापस ले लिया।

 ⁠

read more: Yoav Gallant news: इजराइली प्रधानमंत्री का चौंकाने वाला फैसला.. रक्षा मंत्री को किया बर्खास्त, जानें किस वजह से हुई मिनिस्टर की छुट्टी

बता दें कि 2 दिन पहले हुई इस घोषणा के विरोध में कुरूद बस्ती के लोग आज दोपहर विधायक सेन के कार्यालय में पहुंचे थे। यहां जब लोगों ने अपनी बात रखी और तालाब के संबंध में दस्तावेज दिखाएं तो विधायक ने भी बस्ती के लोगों की बात को स्वीकार किया। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि निगम ने इस तालाब का नामकरण स्वर्गीय देवदास बंजारे के नाम पर किया है।

हालांकि कार्यालय पहुंचे लोग पहले काफी आक्रोशित थे, इसी दौरान विधायक से उनकी बहस हुई थी, लेकिन विधायक ने उन्हें समझा बुझा कर शांत किया। इधर विधायक द्वारा नाम वापसी की तसल्ली दिए जाने के बाद बस्ती के लोगों ने उनका आधार माना। कुरूद बस्ती के अजय कुमार साहू ने कहा कि विधायक से मिलने के बाद सब संतुष्ट हैं और उन्होंने तालाब के पास स्व देवदास बंजारे की प्रतिमा लगाने की भी बात कही है। इस पूरे मामले में विधायक रिकेश सेन ने कहा कि कुरूद वार्ड के लोगों ने उन्हें दस्तावेज दिखाएं हैं। इसके आधार पर अब तालाब का नाम परिवर्तन नहीं किया जाएगा लेकिन गायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा के नाम पर क्या होगा यह अब निगम की सामान्य सभा में तय होगा।

read more:  Watch Video: न्याय की गुहार लगाने न्यायालय पहुंचा भालू! दो दिनों से परिसर में डाल रखा है डेरा, हमले में सुरक्षाकर्मी घायल 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com