Election Boycott in Dhusera Gram Panchayat| Photo Credit: IBC24
धीरज शर्मा, डोंगरगढ़। Election Boycott in Dhusera Gram Panchayat: ग्राम पंचायत धुसेरा के ग्रामीणों ने एसडीएम को चुनाव बहिष्कार करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत धुसेरा में अवैध रूप से अतिक्रमण करने की शिकायत का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत धुसेरा के ग्रामीणों ने राजस्व विभाग से शीघ्र अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है और तत्काल कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में ग्रामीण सामुहिक रूप से पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
SDM को ज्ञापन सौंपा
ग्राम पंचायत धुसेरा के पचासो ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मरकाम को समस्या के संबंध में अवगत कराते हुए तत्काल निदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि, ग्राम पंचायत धुसेरा में लोग जगह-जगह कोई दुकान, कोई मकान या किसी अन्य कार्य के लिए शासकीय जमीन को कब्जा (अधिग्रहण) कर रहा है। गांव में पंच, सरपंच व अन्य ग्राम प्रमुखों के मना करने के बाद भी कोई प्रकार के जमीन अधिग्रहण में रोक नहीं लग पा रहे हैं। दिनों-दिन यह अधिग्रहण बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीणों ने दी चुनाव में वोट नहीं डालने का धमकी
ग्रामीणों ने बताया कि, हम समस्त ग्रामवासी शासन को पूर्व में भी आवेदन के माध्यम से अवगत करा चुके है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और अभी तक अधिग्रहण जारी है। इस समस्या से परेशान होकर हमारे गांव में बैठक करके समस्त ग्रामवासी के सहमति से इस अधिग्रहण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि, यदि शासन इस बार भी कोई कार्रवाई नहीं करेगा तो ग्राम पंचायत धुसेरा के कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव में वोट डालने नहीं जायेगा।
छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव कब होगा?
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में 17, 20 और 23 फरवरी 2025 को होगी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को होगी। परिणाम की घोषणा पंच, सरपंच और जनपद सदस्य का खंड स्तर पर 19, 22 और 25 फरवरी को होगी। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य के रिजल्ट की घोषणा जिला मुख्यालय पर 20, 23 और 25 फरवरी 2025 को होगी।