हरियाणा में राज्यसभा के लिए मतदान कल, दांव पर लगी सीएम भूपेश की प्रतिष्ठा
हरियाणा में राज्यसभा के लिए मतदान कल, दांव पर लगी सीएम भूपेश की प्रतिष्ठा : Voting for Rajya Sabha in Haryana tomorrow
रायपुरः कल हरियाणा की एक राज्यसभा सीट पर मतदान होना है। जो कि छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के लिए भी काफी अहम है। ये चुनाव हरियाणा कांग्रेस के साथ-साथ भूपेश बघेल के लिए भी इम्तिहान से कम नहीं है।
Read more : ‘नेपोटिज्म’ को ना! नए फॉर्मूले के दम पर निकाय चुनाव में कमाल करेगी पाएगी कांग्रेस?
सीएम बघेल बतौर पर्यवेक्षक हरियाणा में होंगे। जहां, वो मतदान से पूर्व विधायकों को आखिरी क्षण तक मार्गदर्शन देते रहेंगे। ताकि बीजेपी को सियासी गणित का मौका न मिले। सीएम बघेल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के करीबी माने जाते हैं। सो, उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही वो बीजेपी के दांव-पेंच से भी भलीभांति परिचित हैं।
Read more : पहले मिलने बहाने बुलाया होटल, फिर संबंध बनाने के लिए मजबूर कर बनाते थे वीडियो, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
वहीं, 9 दिनों के रायपुर प्रवास के बाद हरियाणा कांग्रेस के विधायक भी मतदान के लिए चंडीगढ़ लौट गए। जहां उन्हें कल पार्टी के प्रत्याशी अजन माकन के पक्ष में वोटिंग करना है। हालांकि, वोटिंग के दौरान किसी प्रकार की गलती न हो, इसके लिए उन्हें पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। हालांकि, सियासी हलको में इस बात की भी चर्चा है कि अब भी कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व क्रॉस वोटिंग के खतरे से पूरी तरह से उबरी नहीं है। पर सीएम बघेल भी चुनौतियों को पाटने के लिए जाने जाते हैं।

Facebook



