Wadrafnagar News: स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करता था शिक्षक, सस्पेंड हुआ आरोपी प्रधानपाठक, संकुल समन्वयक को भी पद से हटाया गया

Wadrafnagar News: प्रधान पाठक घूरन राम पटेल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो चुका है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बीते दिन ही यह खबर आयी थी कि शिक्षक द्वारा एक छात्रा से लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी।

Wadrafnagar News: स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ करता था शिक्षक, सस्पेंड हुआ आरोपी प्रधानपाठक, संकुल समन्वयक को भी पद से हटाया गया
Modified Date: September 28, 2025 / 10:06 pm IST
Published Date: September 28, 2025 10:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाली वारदात
  • छात्रा से लगातार की जा रही थी छेड़छाड़ 
  • स्कूल के प्रधानपाठक घूरन राम पटेल निलंबित

वाड्रफनगर: Wadrafnagar News, वाड्रफनगर में आईबीसी24 में खबर दिखाए जाने का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी शिक्षक पर बड़ी कार्रवाई की गई है। स्कूल के प्रधानपाठक घूरन राम पटेल को निलंबित कर दिया है। वहीं संकुल समन्वयक विकास भाई पटेल को भी पद से हटा दिया गया है और उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया गया है।

छात्रा से लगातार की जा रही थी छेड़छाड़

Wadrafnagar News, प्रधान पाठक घूरन राम पटेल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो चुका है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। बीते दिन ही यह खबर आयी थी कि शिक्षक द्वारा एक छात्रा से लगातार छेड़छाड़ की जा रही थी जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी।

शिक्षा के मंदिर में शर्मसार करने वाली वारदात

बता दें कि बीते दिनों बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में शिक्षा के मंदिर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई थी। सातवीं की छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। आरोप है कि शिक्षक लंबे समय से छात्रा के साथ बैड टच करता था, जिससे परेशान होकर बच्ची ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया।”

 ⁠

मामला वाड्रफनगर के शासकीय माध्यमिक शाला झोर पारा का है। जहां कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने अपने ही शिक्षक पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं।” “पीड़ित बच्ची का कहना है कि शिक्षक घुरन पटेल लंबे समय से उसके साथ बैड टच करता था। आरोपी की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना तक छोड़ दिया। इसकी वजह से वह त्रैमासिक परीक्षा में भी नहीं बैठ पाई।

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिवार ने पूरी घटना को सार्वजनिक किया। फिलहाल छात्रा के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।

read more: Video: पत्नी को गोद में उठाकर आग के अंगारों पर चला शख्स, बीच में लड़खड़ा गए कदम..फिर जो हुआ देखकर रूह कांप जाएगी

read more:  मराठवाड़ा में बाढ़ प्रभावित किसानों को जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा: एकनाथ शिंदे


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com