#CGkiBat: PM आवास वाला एंगल.. बयानों, आरोपों का दंगल! क्या वाकई कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने पीएम आवास को उलझाकर रखा?

PM आवास वाला एंगल.. बयानों, आरोपों का दंगल! Was it really true that the then Congress government kept the PM residence issue entangled

#CGkiBat: PM आवास वाला एंगल.. बयानों, आरोपों का दंगल! क्या वाकई कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने पीएम आवास को उलझाकर रखा?
Modified Date: May 14, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: May 13, 2025 11:52 pm IST

रायपुरः केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह की मौजूदगी में छग के हितग्राहियों को पीएम आवास की सौगात मिली। इस तरह साय सरकार ने अपने एक और चुनावी वादे को पूरा किया, लेकिन वादा पूरा करने के दरम्यान ही सियासत भी आर-पार जारी रही है। फिर एक बार पूर्ववर्ती बघेल सरकार को आड़े हाथों लिया गया। फिर आरोपों की आंधी चली। सवाल है कि ये पॉलिटिकल माइलेज लेने का मामला है या वाकई कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने पीएम आवास को उलझाकर रखा?

Read More : Rattan Power Share Price: तेजी की ओर बढ़ता पेनी स्टॉक, टारगेट प्राइस में बदलाव के साथ एक्सपर्ट ने दी HOLD की सलाह 

छत्तीसगढ़ में पीएम आवास को लेकर जारी सियासी उठापटक जारी है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंबिकापुर में उन्होंने 3 लाख से ज्यादा PM आवास की सौगात दी। पीएम आवास को लेकर मोदी की गारंटी पूरी होने का दावा किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वंचितों को घर के अधिकार से दूर करना पाप की तरह है। कांग्रेस की सरकार ने आवास के लिए राशि नहीं दी। भाजपा ने इसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी और अब पीएम आवास आवंटित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमनें सबसे पहले भाजपा सरकार बनने के बाद 8.47 लाख आवास आवंटित किये। फिर 3.03 लाख मकान दुर्ग के कार्यक्रम में दिए। आज 2018 की आवास प्लस की सूची में बाकी 3 लाख 767 हितग्राहियों को PM आवास की स्वीकृति का पत्र मुख्यमंत्री को दिए। और 51 हजार लोगों का गृह प्रवेश भी कराया। शिवराज सिंह ने बताया पीएम जनमन के अंतर्गत 32 हजार मकान के अलावा और आवंटित किये गए हैं। जो आत्मसमर्पित नक्सली हैं, उनके लिए भी हमने 15 हजार मकान आवंटित किये हैं, उनका निर्माण प्रारंभ हो गया है।

 ⁠

Read More : #SarkarOnIBC24: एनकाउंटर पर आर पार! कांग्रेस ने नक्सल ऑपरेशन पर उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग 

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पुरानी सरकार ने एक मुख्यमंत्री आवास योजना बनाई थी, जिसके आवास पूरे नहीं हुए। वो मकान भी अब पूरे हो रहे हैं। हमने नया सर्वे फिर चालू कर दिया है। जो वंचित रह गए उनको वंचित नहीं रहने देंगे। यानी चुनाव में 18 लाख पीएम आवास की मोदी की गांरटी हमने पूरी की है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने जवाब देते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान या तो गलत बोल रहे हैं या उन्हें गलत जानकारी दी जा रही है। आज जिन हितग्राहियों को वे चाबी दे रहे हैं, उन्हें भी आवास हमारी कार्यकाल में स्वीकृत किए गए। छग में पीएम आवास योजना को लेकर सियासत कोई नई बात नहीं है। 2018-2023 के बीच तब के कांग्रेस सरकार के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसी बात को लेकर इस्तीफा भी दे दिया था, लेकिन अब कांग्रेस आंकड़ों पर सवाल उठा रही है…जबकि इधर बीजेपी मोदी की गारंटी पूरा करने का दावा कर रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।