छत्तीसगढ़: भगवान शंकर ही नहीं मुर्दे को भी थमाया नोटिस, अधिकारियों को ये कारनामा देख हर कोई है हैरान
अधिकारियों को ये कारनामा देख हर कोई है हैरान! Water Resources Department SDO Issues Notice to Lord Shankar and Dead Person
जांजगीर-चांवा: Water Resources Department SDO Notice to Shankar जिले में जल संसाधन विभाग के SDO ने अतिक्रमण हटाने के लिए भगवान शिव को नोटिस भेजा है। इतना ही नहीं मुर्दे को भी नोटिस भेजा गया है। अतिक्रमण का हवाला देकर कुल 46 लोगों को नोटिस जारी किया गया है और 7 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिया गया है।
Water Resources Department SDO Notice to Shankar खास बात ये है कि अतिक्रमण करने वाले विभाग के बड़े ऑफिसर्स और नेताओं को अभयदानदान दिया गया है। ऐसे में जल संसाधन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। दरअसल, जांजगीर-नैला नगर पालिका में प्रशिक्षु IAS प्रभारी सीएमओ बनकर आईं, तो बड़ी नहर के किनारे के अतिक्रमण हटाने के लिए जल संसाधन विभाग को नोटिस जारी करने के लिए कहा।

Facebook



