weather update: छत्तीसगढ़ के इस संभाग में आज पहुंचेगा मानसून!, झमाझम होगी बारिश
chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी से सभी लोग परेशान हैं। इन सबके बीच मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है।
Clouds will rain heavily in the capital tomorrow, Meteorological Department issued alert
रायपुर। chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी से सभी लोग परेशान हैं। इन सबके बीच मौसम विभाग ने गुड न्यूज दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मॉनसून रायपुर संभाग में सक्रीय हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने रायपुर में बारिश की संभावना जताई है। रायपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवा चल रही हैं।
वहीं रायपुर के अलावा आसपास के जिलों में हल्की बारिश हो रही है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना जताई जा रही है। पिछले 24 घंटे में जांजगीर जिले में भारी बारिश हुई है।
ये भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: अग्निपथ की आग में झुलस रहे 13 राज्य, 1 की मौत, बिहार बंद का ऐलान
दूसरी ओर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में मॉनसून के दस्तक देने के साथ ही रेनफॉल की एक्टिविटी बढ़ गई है, प्रदेश के अधिकतर हिस्से में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ जाएगी। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है। मानसून की एंट्री से अधिकतम तापमान मे गिरावट भी दर्ज की गई है।
chhattisgarh weather update: अशोकनगर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हुई है, खंडवा और बैतूल से प्रदेश में मानसून इंटर हुआ है। जिसके आज आगे बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, विदिशा सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी से हल्की बारिश के आसार बने हुए है।
ये भी पढ़ें:असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में की तोड़फोड़, भगवान शंकर की मूर्ति और नदी की प्रतिमा को किया खंडित
इनके अलावा नर्मदापुरम, इंदौर, शाजापुर, राजगढ़, भिंड, ग्वालियर, शिवपुरी, बुरहानपुर, बड़वानी, हरदा, खंडवा, नरसिंहपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, डिंडोरी, बालाघाट, मंडला, कटनी, निवाड़ी, रीवा, सिंगरौली, सीधी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।

Facebook



