मैराथन ‘मंथन’…सत्ता के अमृत के लिए! राजनीतिक पार्टियां सोशल प्लेटफॉर्म पर क्यों कर रही इतना फोकस?

राजनीतिक पार्टियां सोशल प्लेटफॉर्म पर क्यों कर रही इतना फोकस?! Why political parties focusing so much on social platforms?

मैराथन ‘मंथन’…सत्ता के अमृत के लिए! राजनीतिक पार्टियां सोशल प्लेटफॉर्म पर क्यों कर रही इतना फोकस?
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: January 28, 2022 10:42 pm IST

रायपुर: Why political parties focusing प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव भले अगले साल हो, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी अभी से चुनावी मोड में आ गए है। संगठन ने पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने कमर कस ली है। बूथ स्तर पर नए सदस्यों को जोड़ने पारंपरिक रणनीति के अलावा हाईटेक फॉर्मूला का सहारा लिया जा रहा है। कांग्रेस जहां डिजिटल सदस्यता अभियान के जरिए 10 लाख नए सदस्य तैयार करने युद्ध स्तर पर जुट गई है, तो वहीं बीजेपी ने भी वर्चुअल माध्यम में दबदबे के लिए कमल मितान कार्यक्रम की शुरुआत की है। अब सवाल ये है कि आखिर छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में राजनीतिक पार्टियां सोशल प्लेटफॉर्म पर इतना फोकस क्यों कर रही है?

Read More: ‘ब्रा की साइज’ वाले विवादित बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, कहा- मेरी बात को गलत समझा गया

Why political parties focusing बीजेपी और कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए युद्धस्तर पर जुट गई है। चुनाव से पहले जमीनी स्तऱ पर पकड़ बनाने के लिए संगठन भी लगातार सक्रिय है। बात करें सत्ता रूढ़ कांग्रेस की, तो उसने अपना वोट पर्सेंट बढ़ाने 10 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी अब मैनुअल के साथ-साथ वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर उतर आई है। डिजिटल सदस्यता अभियान के कांग्रेस ने ऐप भी लॉन्च किया है। अब तक सदस्यता अभियान के 50% लक्ष्य को पूरा किया जा चुका है और बचे हुए टारगेट को हास 31 मार्च से पहले पूरा करने कांग्रेस संभाग स्तर पर ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की है। AICC सचिव चंदन यादव, प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का खुद पार्टी पदाधिकारियों को डिजिटल मेंबरशिप अभियान के लिए ट्रेनिंग दे रहे हैं। कांग्रेस के डिजिटल मेंबरशिप पर बीजेपी जरूर तंज कस रही है।

 ⁠

Read More: भतीजे और भतीजी की हत्या कर चाचा ने निकाल लिए दोनों की आंखें, ऐसी क्या बात हुई कि दरिंदा बन गया युवक

दूसरी ओर बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी एक्शन मोड में हैं। इस कड़ी में शुक्रवार को उन्होंने पार्टी के कोर ग्रुप समेत प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक ली। बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में हार की समीक्षा के साथ ही आगामी 3 माह के लिए संगठन की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई। राज्य सरकार को घेरने के किन मुद्दों को हवा देना है। इस पर भी रणनीति बनी, इसे अलावा बूथ स्तर पर नए सदस्य जोड़ने और ऑनलाइन डोनेशन कैंपेन पर भी मंथन हुआ। वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर दबदबा बनाने के लिए बीजेपी ने कमल मितान कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत बूथ और विधानसभा स्तर पर 50 हजार नए लोगों को जोड़ा जाना है, जो आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए अहम साबित होंगे।

Read More: ‘लड़की कोई संपत्ति नहीं’ 100 रुपए के स्टांप पेपर पिता ने दान कर दी अपनी बेटी तो हाईकोर्ट ने कही ये बात

दरअसल कोरोना काल में जिस तरह से उत्तरप्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव प्रचार प्रसार पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो रहा है, उससे सीख लेते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पारंपरिक रणनीति के अलावा हाईटेक प्लान बनाए जा रहे हैं। दोनों दल का एक ही लक्ष्य है कि चुनाव से पहले वो अपनी पार्टी की जमीनी पकड़ मजबूत कर सके। अब देखना ये है कि कौन अपने लक्ष्य के कितना करीब पहुंच पाता है।

Read More: प्रदेश में आज 7763 कोरोना के नए मरीज मिले, 5 की मौत, 84 हजार 722 लोगों का वैक्सीनेशन 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"