प्रदेश में आज 7763 कोरोना के नए मरीज मिले, 5 की मौत, 84 हजार 722 लोगों का वैक्सीनेशन
मध्यप्रदेश में आज 7763 कोरोना मरीज मिले हैं, MP में अब तक 9 लाख 41 हजार 456 संक्रमित मिल चुके हैं। आज 05 मरीजों की मौत दर्ज हुई है, जिसके बाद अब तक प्रदेश में 10 हजार 602 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
Govt in action regarding corona infection
mp corona update today news
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 7763 कोरोना मरीज मिले हैं, MP में अब तक 9 लाख 41 हजार 456 संक्रमित मिल चुके हैं। आज 05 मरीजों की मौत दर्ज हुई है, जिसके बाद अब तक प्रदेश में 10 हजार 602 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
read more: रूस में ओमीक्रोन से संक्रमण के मामलों में इजाफा
इसके अलावा मध्यप्रदेश में आज 11 हजार 016 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, MP में अब तक 8 लाख 62 हजार 909 मरीज स्वस्थ हुए हैं। MP में एक्टिव मरीजों की संख्या 67 हजार 945 है।
read more: भारतीय मूल के विशेषज्ञों ने ब्रिटेन से टीका समता के लिए पेटेंट छूट का समर्थन करने का आग्रह किया
वहीं अगक वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में आज 84 हजार 722 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। अब तक 10 करोड़ 91 लाख 31 हजार 796 डोज वैक्सीनेशन हो चुका है।

Facebook



