Bhilai Suicide News: मोबाइल चलाने से मना करने पर ऐसा कांड कर गई पत्नी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
Bhilai Suicide News: मोबाइल चलाने से मना करने पर ऐसा कांड कर गई पत्नी, सुनकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
Bhilai Suicide News
Bhilai Suicide News: भिलाई। ज्यादा मोबाइल यूज करने पर पति की डांट पत्नी को इतनी बुरी लगी उसने आत्महत्या कर ली। मामला आज शाम का है जब सुपेला पांच रास्ता निवासी भूपेंद्र साहू ने अपनी पत्नी रचना को सिर्फ इसलिए डाटा कि वह दिन भर मोबाइल में समय बताती है और इसकी वजह से ना तो उसका घर -गृहस्थी में ध्यान रहता था और न ही वह बेटी की अच्छे से देखभाल कर रही थी।
Read More: Kisan Andolan : शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत, इस वजह से गई जान
रोज समझाने के बाद भी जब उसने मोबाइल का उपयोग काम नहीं किया तो आज भूपेंद्र ने उसे मोबाइल ले लिया और इस बात से नाराज रचना ने अपनी ही साड़ी का फंदा बनाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस घटना की खबर नीचे कमरे में बैठी रचना की सास को उसे वक्त लगी जब मां को फंदे में झूलते देख 5 साल की बेटी जोर-जोर से रोने लगी।
Read More: Paytm Payments Bank: RBI ने Paytm को दी बड़ी राहत… अब इस तारीख तक जारी रहेंगी पेमेंट्स बैंक की सेवाएं
जब तक बाकी परिजन ऊपर पहुंचे तब तक रचना की जान जा चुकी थी। तत्काल रचना को परिजन सुपेला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना सुपेला थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Facebook



