CG Assembly Winter Session : 16 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदस्यों ने लगाए 814 प्रश्न

CG Assembly Winter Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। चार बैठकों वाले इस सत्र में कई महत्वपूर्ण काम

CG Assembly Winter Session : 16 दिसंबर से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, सदस्यों ने लगाए 814 प्रश्न

CG Vidhan Sabha Budget Session। Image Credit : File Photo


Reported By: Rajesh Raj,
Modified Date: December 14, 2024 / 04:23 pm IST
Published Date: December 14, 2024 4:23 pm IST

रायपुर : CG Assembly Winter Session :  छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। चार बैठकों वाले इस सत्र में कई महत्वपूर्ण काम होने वाले हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज बताया कि इस सत्र में सरकार की तरफ से चार संसोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। इसमें पहला विधेयक विधानसभा सदस्यों के वेतन भत्तों तथा पेंशन को लेकर है। एक विधेयक भू राजस्व संहिता में संसोधन का है। दो विधेयक नगर पालिक और नगर पालिका अधिनयम में संसोधन का है। इसके अलावा, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दूसरे अनुपूरक बजट को भी पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : EVKS Elangovan passed away:  पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता का निधन, राहुल गांधी ने जताया दुख 

विधानसभा सदस्यों ने लगाए 814 प्रश्न

CG Assembly Winter Session : बता दें कि, चार बैठकों वाले इस सत्र में विधानसभा सदस्यों ने 814 प्रश्न लगाए हैं, जबकि ध्यानाकर्षण के 140 प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। इनके अलावा, 12 आशासकीय संकल्प, शून्यकाल की 12 सूचनाएं और 57 याचिकाएं प्रस्तुत की जाएंगी। इस सत्र में दो पूर्व सदस्यों के निधन का भी उल्लेख किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को सीख देते हुए कहा कि, विधानसभा सत्र विपक्ष के लिए सबसे बड़ा हथियार होता है। वो जितना प्रश्न करेंगे, जितना सरकार को घेरेंगे, उससे विपक्ष को उतना ही लाभ होगा। लिहाजा, सत्र चलने देने में सबसे ज्यादा लाभ विपक्ष का ही होता है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.