Sunetra Pawar News: आज शाम को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेगी सुनेत्रा पवार, NCP की बैठक में चुना गया विधायक दल का नेता
Sunetra Pawar News: अजीत पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया है।
Sunetra Pawar News:/Image Credit: IBC24.in
- सुनेत्रा पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया है।
- आज शाम डिप्टी सीएम पद की शपथ लेगी सुनेत्रा पवार।
- दिवंगत डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी है सुनेत्रा पवार।
Sunetra Pawar News: मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव होने जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद अब उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार आज राज्य की नई उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेगी। दिवंगत डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar News) को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया है। वह आज शाम महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेंगी। महाराष्ट्र के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि, कोई महिला डिप्टी सीएम बनेगी। 28 जनवरी को एक विमान हादसे में अजित पवार के असामयिक निधन के बाद, पार्टी ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सुनेत्रा पवार पर (Who Is Sunetra Ajit Pawar) भरोसा जताया है।
Late Deputy CM Ajit Pawar’s wife and Rajya Sabha MP Sunetra Pawar elected as the leader of NCP Legislative Party. She will take oath as the Deputy CM of Maharashtra this evening. pic.twitter.com/gPsNzSEH76
— ANI (@ANI) January 31, 2026
सुनेत्रा पवार की शिक्षा और शुरुआती जीवन (Sunetra Pawar Kaun Hai)
Sunetra Pawar Kaun Hai: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सुनेत्रा पवार का जन्म 18 अक्टूबर 1963 को उस्मानाबाद (अब धाराशिव) में एक प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार में हुआ था। सुनेत्रा के पिता पाटिल राज्य के पूर्व मंत्री और लोकसभा सांसद रह चुके हैं। सुनेत्रा पवार ने औरंगाबाद (अब छत्रपति संभाजीनगर) के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय से बी.कॉम (B.Com) की डिग्री हासिल की है। 1985 में उनका विवाह अजित पवार के साथ हुआ। सुनेत्रा के दो बेटे हैं जिनका नाम पार्थ और जय पवार है।
सुनेत्रा ने की थी EFOI की स्थापना (Sunetra Pawar News)
Sunetra Pawar Kaun Hai: सुनेत्रा पवार ने राजनीति में सक्रिय होने से पहले समाजसेवा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई। 2010 में उन्होंने ‘एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया’ (EFOI) की स्थापना की, जो जैविक खेती और इको-विलेज मॉडल को बढ़ावा देता है। इसके बाद सुनेत्रा पवार ने बारामती के काटेवाड़ी गांव को ‘निर्मल ग्राम’ बनाने में मुख्य भूमिका निभाई, जिसके (Sunetra Pawar Kaun Hai) लिए उन्हें ‘संत गाडगेबाबा स्वच्छता अभियान’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
हाल ही में सक्रीय राजनीति में आई सुनेत्रा (Sunetra Pawar Political Career)
Sunetra Pawar Kaun Hai: बात की जाए सुनेत्रा पवार के व्यावसायिक जीवन की तो वे ‘बारामती टेक्सटाइल कंपनी’ की अध्यक्ष हैं और विद्या प्रतिष्ठान जैसी प्रमुख शिक्षण संस्था की ट्रस्टी भी हैं, जो हजारों छात्रों को शिक्षा प्रदान करती है। सुनेत्रा ने सीधे राजनीति में कदम नहीं रखा, बल्कि लंबे समय तक पर्दे के पीछे रहकर बारामती में सामाजिक कार्य और चुनावों का प्रबंधन संभालती रहीं, लेकिन हाल के वर्षों में वे सक्रिय राजनीति के केंद्र में आई हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में मिली थी हार
Sunetra Pawar Kaun Hai: 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सुनेत्रा पवार ने बारामती लोकसभा सीट से अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था। हालांकि वे यह चुनाव हार गईं, लेकिन इसने उनकी सक्रिय राजनीतिक पारी की शुरुआत की। हार के बाद जून 2024 में उन्हें राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया। वर्तमान में वे राज्यसभा सांसद हैं। (Sunetra Pawar Kaun Hai) अजित पवार के निधन के बाद पैदा हुए राजनीतिक शून्य को भरने के लिए आज उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाना है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Sunetra Pawar Deputy CM News: सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी या नहीं? शरद पवार ने कर दिया बड़ा खुलासा, जानिए क्या कहा उन्होंने
- Sunetra Pawar Kaun Hai: महाराष्ट्र को मिलने जा रही पहली महिला डिप्टी सीएम, सुनेत्रा पवार की शिक्षा से लेकर राजनीतिक जीवन तक, एक क्लिक में सब कुछ जानें यहां
- Epstein Files Exposed Donald Trump: लड़की ने काट लिया डोनाल्ड ट्रंप का प्राइवेट पार्ट, ओरल सेक्स करने के लिए किया था मजबूर, अमेरिकी न्याय विभाग ने किया खुलासा

Facebook


