Sarpanch Murdered in Jashpur: सरपंच की हत्या, अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Sarpanch Murdered in Jashpur: सरपंच की हत्या, अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Sarpanch Murdered in Jashpur | Photo Credit: IBC24

जशपुर: Sarpanch Murdered in Jashpur प्रदेश के जशपुर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला सरपंच की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावारों ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

Read More: Tuesday Ka Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए खुशियों से भरा होगा अप्रैल का महीना, हनुमान जी की कृपा से हर कार्य में मिलेगी तरक्की 

Sarpanch Murdered in Jashpur मिली जानकारी के अनुसार, घटना तुमला थाना क्षेत्र की है। दरअसल, तुमला के ग्राम पंचायत डोंगादरहा के सरपंच प्रभावती सिदार नहा रही थी। इसी दौरान अज्ञात हमलावार आए और धारधार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गई।

Read More: West Bengal Cylinder Blast: दक्षिण 24 परगना जिले में सिलेंडर ब्लास्ट, हादसे में 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, मचा हड़कंप 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल आरोपियों ने किस वजह से वारदात को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।