Surajpur Crime News: जंगल में इस हाल में मिली महिला, कुछ ही दूर में पड़ा था सामान, हालत देख उड़े सबके होश
Surajpur Crime News: सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र सोनवाही जंगल में महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है।
Surajpur Crime News/Image Credit: IBC24
- सूरजपुर में जंगल में संदिग्ध हालत में मिला महिला का शव।
- शनिवार सुबह सब्जी बेचने के लिए अंबिकापुर गई थी महिला।
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
Surajpur Crime News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक महिला का शव संदिग्ध हालत में जंगल में मिला है। ग्रामीणों ने महिला का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के शव से कुछ ही दूरी पर उसका सामान मिला है।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
Surajpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी क्षेत्र का है। यहां सोनवाही जंगल में एक महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला है। वहीं महिला के शव के कुछ ही दूरी पर उसका सामान भी मिला है। महिला का शव मिलने की सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सब्जी बेचने निकली थी महिला
Surajpur Crime News: पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि, महिला के शरीर पर चोट के निशान है। बताया जा रहा है कि, महिला सब्जी बेचने के लिए शनिवार सुबह घर से अंबिकापुर गई थी और देर रात तक वापस नहीं लौटी। वहीं अब महिला का शव मिला है। पुलिस की टीम हत्या की आशंका जताते हुए जांच में जुटी हुई है।

Facebook



