CG News: एक्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी को किया निलंबित, आदेश जारी

एक्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, Women and Child Development Minister Laxmi Rajwade in action

CG News: एक्शन में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, जिला कार्यक्रम अधिकारी को किया निलंबित, आदेश जारी

Live Murder Video| Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 18, 2025 / 11:54 pm IST
Published Date: April 18, 2025 5:09 pm IST
HIGHLIGHTS
  • किशन टंडन पर आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति, फर्जी उपस्थिति और पोषण ट्रैकर ऐप में लापरवाही जैसे गंभीर आरोप।
  • 15 अप्रैल को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के दौरे के समय टंडन जिला मुख्यालय से गायब पाए गए।

रायपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग ने बालोद जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन टंडन क्रांति को कर्तव्यों में घोर लापरवाही और विभागीय योजनाओं के संचालन में गंभीर अनियमितताओं के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस आशय का आदेश विभाग ने जारी कर दिया है।

Read More : Accident in Jindal Coal Mines: जिंदल कोल माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर घायल 

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने विगत 15 अप्रैल को बालोद दौरे के दौरान शासकीय योजनाओं एवं आमजनों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का निरीक्षण किया था जिसमें कई खामियां उजागर हुईं। मंत्री राजवाड़े के निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी टंडन जिला मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए, जबकि यह अपेक्षित था कि वह स्वयं मंत्री के दौरे के समय उपस्थित रहकर कार्यक्रमों की प्रगति प्रस्तुत करें। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पाररास (इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 18/1) में फर्जी उपस्थिति दर्ज, पोषण ट्रैकर ऐप में अधूरी प्रविष्टियां, सखी वन स्टॉप सेंटर की निष्क्रियता और करकाभांठ केंद्र में गंदगी जैसे कई गंभीर मुद्दे सामने आए। साथ ही, विभागीय बैठकों में नियमित अनुपस्थिति का आरोप भी टंडन पर है।

 ⁠

Read More : Samdhi-Samdhan Love Story: रहेंगे तो सिर्फ एक-दूसरे के साथ.. प्यार में तोड़ी रिश्तों की मर्यादा, अपनी ही बेटी के ससुर के साथ फरार हुई मां 

इन सभी खामियों को गंभीर मानते हुए मंत्री राजवाड़े ने समीक्षा बैठक में नाराज़गी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। नतीजतन, किशन टंडन को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियमों के तहत निलंबित कर, निलंबन अवधि में महिला एवं बाल विकास विभाग, बिलासपुर में स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें इस दौरान जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।