रमोतीन माड़िया के नाम पर होगा नारायणपुर का महिला कॉलेज, बस्तर के इन महाविद्यालयों का भी हुआ नामरकरण, सीएम भूपेश ने की घोषणा

रमोतीन माड़िया के नाम पर होगा नारायणपुर का महिला कॉलेज, Women's college of Narayanpur will be named after Ramotin Madia

रमोतीन माड़िया के नाम पर होगा नारायणपुर का महिला कॉलेज, बस्तर के इन महाविद्यालयों का भी हुआ नामरकरण, सीएम भूपेश ने की घोषणा

Women's college of Narayanpur

Modified Date: April 13, 2023 / 04:42 pm IST
Published Date: April 13, 2023 4:42 pm IST

जगदलपुर: Women’s college of Narayanpur  बस्तर जिला मुख्यालय के लाल बाग मैदान में ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा देश में बस्तर की अलग पहचान बन रही है। पहले जहां नक्सलियों के गोलियों की गूंज सुनाई देती थी, आज वहां खुशी के गीत सुनाई देती है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रियंका गांधी ने साथ मिलकर 128 करोड़ 99 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया है। कुल 49 विकास कार्यों जिसमें 62 करोड़ 29 लाख 47 हजार के 15 विकास कार्यों का लोकार्पण और 66 करोड़ 70 लाख से अधिक राशि के 34 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

Read More :कोरोना विस्फोट के बाद बंद होंगे राजधानी के सभी स्कूल? हालात पर मंथन के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Women’s college of Narayanpur  इस दौरान सीएम भूपेश ने कई बड़े ऐलान भी किए। सीएम भूपेश ने कहा कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में “इन्दिरा गांधी महिला सहकारी बैंक की स्थापना की जाएगी। नारायणपुर में शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर का नामकरण वीरांगना रमोतीन माड़िया शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय नारायणपुर के नाम से किया जाएगा।

 ⁠

Read More : जगदलपुर में होगी इन्दिरा गांधी महिला सहकारी बैंक की स्थापना, सीएम भूपेश ने भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में किया ऐलान 

इन महाविद्यालयों का भी हुआ नामकरण

नारायणपुर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल का नामकरण घोटुल के संस्थापक देव “लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र केरलापाल नारायणपुर” के नाम से किया जाएगा।

दंतेवाड़ा शासकीय नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण का नामकरण “हिड़मा मॉझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण” के नाम से किया जाएगा। बीजापुर शासकीय नवीन महाविद्यालय भैरमगढ़ का नामकरण “धुर्वाराव माड़िया शासकीय महाविद्यालय भैरमगढ़” के नाम से किया जाएगा।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।