Surajpur Crime News: आपसी विवाद के बाद कार सवार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल
Surajpur Crime News: सूरजपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आपसी विवाद में पिता और बेटे की हत्या कर दी गई है।
Surajpur Crime News/Image Credit: IBC24
- सूरजपुर में आपसी विवाद के बाद कार सवार ने बाइक सवारों को मारी टक्कर।
- वारदात में पिता-पुत्र की हुई मौत।
- दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चल रहा था विवाद।
Surajpur Crime News: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां आपसी विवाद में पिता और बेटे की हत्या कर दी गई है। वहीं एक बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। युवकों ने बाइक सवारों को अपनी कार से टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है मामला
Surajpur Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रामानुजनगर थाने के तीवरागुड़ी गांव का है। यहां दो पक्षों के बीच पुराना विवाद था। पीड़ित पक्ष के लोग थाने में सुरक्षा मांगने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने से इनकार कर दिया। इसके बाद जब पीड़ित पक्ष के लोग घर लौट रहे थे तब आरोपी ने कार से कुचलकर उनकी हत्या कर दी।
इसके बाद दोनों पक्षों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई थी। इतना ही नहीं पीड़ित पक्ष ने पुलिस से सुरक्षा देने की मांग की थी। पुलिस पर आरोप लगा है कि, उन्होंने पीड़ितों की मदद नहीं की।
दो की मौत, एक की हालत गंभीर
Surajpur Crime News: वहीं अब युवक ने बाइक सवार पीड़ितों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पिता और उनके बड़े बेटे की मौत हो गई। इस हादसे में पीड़ित का छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Facebook



