युवक की मौत वन्यजीव हमले में होने की पुष्टि हुई: अधिकारी

युवक की मौत वन्यजीव हमले में होने की पुष्टि हुई: अधिकारी

युवक की मौत वन्यजीव हमले में होने की पुष्टि हुई: अधिकारी
Modified Date: November 11, 2025 / 05:21 pm IST
Published Date: November 11, 2025 5:21 pm IST

बलरामपुर (उप्र), 11 नवंबर (भाषा) बलरामपुर जिले के सोहेलवा वनक्षेत्र के लौकी बीट में मृत मिले युवक की मौत वन्य जीव के हमले में होने की पुष्टि हो गई है। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ललिया बी के श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि बारहवां रेंज के लौकी बीट के जंगल में शनिवार को एक युवक का क्षत विक्षत शव मिला था, जिसकी पहचान कृष्णा पासवान (24), निवासी बनकटी के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि आशंका जतायी जा रही थी कि युवक की मौत किसी वन्य जीव के हमले में हुई है जबकि वन विभाग इससे इनकार कर रहा था।

उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की टीम द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वन्य जीव के हमले से मौत की पुष्टि हुई।

 ⁠

सोहेलवा वन अधिकारी गौरव गर्ग ने मंगलवार को बताया कि वन्य जीव के हमले में युवक के मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गई है। उन्होंने कहा कि युवक मौत किस जानवर के हमले में हुई है, इसके लिए नमूना प्रयोगशाला भेज कर जांच करायी जा रही है।

उन्होंने कहा कि शव के पास से किसी वन्य जीव के पग के निशान भी नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले जानवर की पहचान और तलाश के लिए वन विभाग की दो टीम लगायी गई हैं।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि वन क्षेत्रों में विचरण नहीं करें तथा कोई समस्या आने पर वन विभाग को तत्काल सूचित करे ताकि समय से सहायता पहुंचाई जा सके।

भाषा सं जफर अमित

अमित


लेखक के बारे में