Raipur News: युवकों ने ट्रैफिक रोककर बीच सड़क पर मनाया जन्मदिन, जमकर की आतिशबाजी, सामने आया वीडियो
Raipur News: राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में युवकों ने बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया है और आतिशबाजी करते हुए केक काटा है।
Raipur News/ Image Credit: IBC24
- राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र में युवकों ने बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया है।
- युवकों ने जमकर आतिशबाजी की और केक काटा है।
- युवकों के जन्मदिन मनाने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Raipur News: रायपुर: राजधानी रायपुर से लगे खरोरा थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई है। युवकों ने बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया है और आतिशबाजी करते हुए केक काटा है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो की जमकर वायरल हो रहा है।
खरोरा-तिल्दा मार्ग पर युवकों ने मनाया जन्मदिन
Raipur News: मिली जानकारी के अनुसार, युवकों ने रायपुर से लगे खरोरा में खरोरा-तिल्दा मार्ग पर देर रात ट्रैफिक रोककर जन्मदिन मनाया। इस दौरान युवकों ने आतिशबाजी करते हुए केक भी काटा। जन्मदिन मनाने वाले का नाम वकार अहमद बताया जा रहा है। वहीं रोड पर ट्रैफिक रोककर जन्मदिन मनाने का वीडियो भी सामने आया है।
युवको के जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल
Raipur News: सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक बीच सड़क पर ट्रैफिक रोककर जन्मदिन मना रहे हैं। इतना ही नहीं युवक जमकर आतिशबाजी भी कर रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, सड़क पर पटाखों की जलती हुई लड़ लेकर एक युवक दौड़ रहा है। आपको बता दें कि, हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि, सड़क पर जन्मदिन न मनाया जाए, लेकिन युवक खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। अब देखना होगा की खरोरा पुलिस इनके खिलाफ क्या एक्शन लेती है?
देर रात सड़क के बीचों-बीच जन्मदिन की पार्टी, पार्टी मना रहे युवाओं ने मचाया उत्पात #Chhattisgarh #Raipur #Kharora #BirthdayParty #ViralVideo https://t.co/JfUJlivTKI
— IBC24 News (@IBC24News) September 19, 2025

Facebook



