Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने खाकी वालों पर लगाए ये गंभीर आरोप, इस मामले में हुआ था गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने खाकी वालों पर लगाए ये गंभीर आरोप, Youth dies in police custody in Dhamtari, fear of death due to beating by police expressed

Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने खाकी वालों पर लगाए ये गंभीर आरोप, इस मामले में हुआ था गिरफ्तार
Modified Date: April 1, 2025 / 11:16 am IST
Published Date: April 1, 2025 10:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी में पुलिस कस्टडी में युवक दुर्गेश सोनकर की मौत का मामला सामने आया है।
  • परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान युवक की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हुई।
  • पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है, जबकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।

धमतरी: Dhamtari News छत्तीसगढ़ की धमतरी जिले में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है। मृतक के खिलाफ अर्जुनी थाने में 420 का जुर्म दर्ज है। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

Read More : LSG vs PBKS IPL 2025: आज लखनऊ और पंजाब का होगा मुकाबला, ऋषभ पंत पर होगा बड़ी पारी खेलने का दबाव, जाने कैसी हो सकती है प्लेइंग 11

मिली जानकारी के अनुसार मृतक दुर्गेश सोनकर राजनांदगांव जिले के भंवरमरा का रहने वाला है। उनके खिलाफ धमतरी जिले के अर्जुनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मृतक पर आरोप था वह क्षेत्र के किसानों के धान को ऊंचे दाम देने का झांसा देकर खरीदा था, लेकिन किसानों को पैसा नहीं दिया था। चेक दिया था, लेकिन वह खाली था। एफआईआर के बाद पुलिस ने दुर्ग से युवक को गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें इतना मारा कि उनकी जान चली गई। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

 ⁠

Read More : Bear Wrestling Viral Video: जंगल सफारी में दिखा अनोखा नजारा, सड़क पर कुश्ती लड़ते दिखे दो भालू, रोमांचित कर देगा दांव-पेंच का वीडियो

मृतक की पत्नी दुर्गा सोनकर ने IBC24 से बातचीत के दौरान कहा कि 29 मार्च को उन्हें दुर्ग के पास गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने परिजनों को जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि मेरे पति मारा गया है। संकल में मेरे पीटा गया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।