Bhatapara Crime News: शराब पी रहे युवकों ने गुलाबी गैंग की महिलाओं से की झूमाझटकी, पीड़िताओं ने दर्ज करवाई FIR
Bhatapara Crime News: भाटापारा में असामाजिक तत्वों ने गुलाबी गैंग की महिलाओं पर हमला कर दिया। युवकों ने महिलाओं के साथ झूमाझटकी की।
Bhatapara Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo
- भाटापारा में गुलाबी गैंग की महिलाओं पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला।
- शराब, जुआ, गांजा पर रोक लगाने को निकली थी महिलाएं।
- शराब पी रहे युवकों ने महिलाओं से की झूमाझटकी
Bhatapara Crime News: भाटापारा: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा शहर से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आई है। यहां कुछ असामाजिक तत्वों ने गुलाबी गैंग की महिलाओं पर हमला कर दिया। युवकों ने गुलाबी गैंग की महिलाओं के साथ जमकर झूमाझटकी भी की। इस घटना के बाद गुलाबी गैंग की महिलाएं भाटापारा शहर थाना पहुंची और FIR दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुलाबी गैंग की महिलाएं शहर में बढ़ रही शराबखोरी, जुआ और गांजाखोरी पर रोक लगाने के लिए निकली थी। इसी दौरान महिलाओं ने शराब पी रहे कुछ युवकों को शराब पीने से मना किया, तो युवक भड़क गए। इसके बाद युवकों ने महिला से विवाद शुरू कर दिया और जमकर झूमाझटकी की।
Bhatapara Crime News: इस घटना के बाद महिलाएं भाटापारा शहर थाना पहुंची और विवाद करने वाले युवकों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। वहीं भाटापारा शहर थाना पुलिस ने महिलाओं की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Facebook



