मंदसौर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जनाजे में शामिल हुए एक ही परिवार से हैं अधिकतर मरीज

मंदसौर में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जनाजे में शामिल हुए एक ही परिवार से हैं अधिकतर मरीज

  •  
  • Publish Date - May 7, 2020 / 02:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मंदसौर । जिले में 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद प्रशासन सकते में है । जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है । अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 लोगों को रिकवर किया गया है ।

ये भी पढ़ें- देश में जल्द शुरू सकती है बस, रेल और हवाई सेवाएं, लंदन मॉडल का अनुस…

मन्दसौर कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि देर रात जिले से भेजे गए 70 सेम्पल की कोरोना रिपोर्ट आई है । जिसमें 12 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जबकि एक व्यक्ति प्रिजेंटिव पॉजिटिव है । अधिकांश संक्रमित मरीज मंदसौर शहर के गुदरी इलाके के एक ही परिवार के है ।

ये भी पढ़ें- 12 लाख का इनामी हिज्बुल कमांडर समेत 4 आंतकी ढेर, सुरक्षाबलों के साथ…

इसी परिवार में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत होने के बाद परिवार और जनाजे में शामिल व्यक्तियों को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था । अब तक एक ही परिवार के करीब 30 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उधर लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच राहत भरी खबर यह है कि अब तक 7 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके है ।