बीएसएफ के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव, छुट्टी से लौट के आए थे कैंप में | 15 BSF jawans corona positive Returned from the camp to the camp

बीएसएफ के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव, छुट्टी से लौट के आए थे कैंप में

बीएसएफ के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव, छुट्टी से लौट के आए थे कैंप में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : June 24, 2020/4:13 am IST

भानुप्रतापपुर । बीएसएफ के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 10 जवान बांदे और 5 जवान अन्तागढ़ के कैम्प में पदस्थ है।

ये भी पढ़ें- पतंजलि ने लॉन्च किया कोरोना की दवा, बाबा रामदेव ने कहा- ट्रायल में …

सभी जवान छुट्टी से लौट के कैंप में वापस आए थे।

ये भी पढ़ें- चीन विवाद पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगी कांग्रेस, आज वर्किंग क…

इसके पहले मंगलवार को जिले में तीन और कोरोना के नए मरीज पाए गए। इसमें एक बीएसएफ का जवान भी शामिल है, जो आगरा से नागपुर होकर दुर्ग होते बांदे कैंप पहुंचा था। इसके अलावा एक युवती व दूसरा युवक है। इसके दो दिन पहले रविवार को दो कोरोना के मरीज पाए गए थे। कांकेर जिला मुख्यालय के निकट ही गढ़पिछवाड़ी व आतुरगांव में कोरोना के मरीज मिलने से शहर के लोगों में दहशत है। अब तक जिले में कुल 31 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- कंटेनमेंट जोन का नए सिरे से होगा परिसीमन, सभी संक्रमित व्‍यक्तियों …

मंगलवार को पाए गए नए मरीजों में बांदे के एक बीएसएफ कैंप का 36 वर्ष का जवान है। कुछ जवानों के बाहर से आने के बाद से प्रशासन ने बीएसएफ के जवानों का भी स्वाब सैंपल लेना शुरू किया था। पूर्व में लिए गए जवानों के सैंपल की रिर्पोट आने लगी है। बांदे के जवान को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। वहीं बीएसएफ के 15 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।