चोरी के 16 मोबाइल बरामद, लेकिन एक भी आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार

चोरी के 16 मोबाइल बरामद, लेकिन एक भी आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 17, 2019 / 08:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पुलिस ने 16 चोरी किए हुए मोबाइल फोन बरामद किया है। लेकिन खास बात ये है कि पूरी कार्रवाई में चोरी का सामान तो पुलिस ने जब्त किया है लेकिन हैरत है कि एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

ये भई पढ़ें: शारदा चिट फंड केस में पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने दाखिल किया हलफनामा, सीबीआई पर 

लिहाजा इसे पुलिस की चमत्कारी शक्ति कहें या फिर चोरों से मिलीभगत, जिसमें चोरी का सामान तो जब्त किया गया है लेकिन किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ये सभी मोबाइल दुकानों, घरों और रास्ते में लोगों से चोरी किए गए थे.. जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।

ये भई पढ़ें: इस कॉलेज में ताइवान के प्रोफेसर पढ़ाएंगे फिजिक्स, एमओयू पर हुए साइन

जिसमें पुलिस ने एक महिला का पर्स भी बरामद किया है, जिसमें 7 हजार रुपए और एक मोबाइल था। पुलिस का कहना है कि इन सभी मोबाइलों को साइबर सेल की मदद से खोजा गया है। साथ ही जिन लोगों के मोबाइल थे उन्हें वापस कर दिए गए हैं।