रायपुर में 45 कंटेनमेंट जोन, हर दिन तीन से चार इलाके हो रहे सील

रायपुर में 45 कंटेनमेंट जोन, हर दिन तीन से चार इलाके हो रहे सील

  •  
  • Publish Date - June 9, 2020 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने पुलिस, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। रायपुर जिले में मिले कोरोना मरीजों को देखते हुए करीब 45 कन्टेनमेंट जोन बनाए गए है। हर दिन तीन चार इलाके सील किए जा रहे हैं।

Read More News: दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किया आगाह, 31 जुलाई तक कोरोना के मामले 5.5 लाख हो सकते हैं, 80 

2 पुलिस वाले भी कोरोना ग्रसित हो गए हैं। स्वस्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि रायपुर में लिए गए सैम्पलों की जांच रिपोर्ट के साथ मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

Read More News:  कोरोना से जिंदगी की जंग हारा डॉक्टर, मौत पर पूर्व CM कमलनाथ ने जताया दुख, ट्वीट 

हम आपको बता दें कि कोरोना का लक्षण पाए जाने पर ही लोगों की जांच की जा रही है। इधर राजधानी में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने पुलिस की नींद हराम कर दी है। कन्टेन्टमेंट जोन में ड्यूटी करने से उन्हें भी संक्रमित होने की आशंका है।

Read More News: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 57 हजार के पार, महाराष्ट्र में एक दिन में 

वहीं दूसरी ओर हर कन्टेन्टमेंट जोन में 8 से 10 का बल स्टाफ तैनात किया गया है। इस तरह से केवल कन्टेन्टमेंट जोन में 250 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगाई गई है।

Read More News: वायरल वीडियो में अंधाधुंध लाठियां बरसाने वाले TI के खिलाफ जांच के आ…