दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किया आगाह, 31 जुलाई तक कोरोना के मामले 5.5 लाख हो सकते हैं, 80 हजार बेड की पड़ेगी जरुरत | Delhi Deputy CM warns, by July 31, Corona cases may be 5.5 lakh, 80 thousand beds will be required

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किया आगाह, 31 जुलाई तक कोरोना के मामले 5.5 लाख हो सकते हैं, 80 हजार बेड की पड़ेगी जरुरत

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किया आगाह, 31 जुलाई तक कोरोना के मामले 5.5 लाख हो सकते हैं, 80 हजार बेड की पड़ेगी जरुरत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : June 9, 2020/8:42 am IST

नई दिल्ली। देश और देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा बयान दिया है। रोजाना जिस तरह से कोरोना के आंकड़े मामले सामने आ रहे हैं, उसे लेकर सिसोदिया ने दिल्ली में अतिरिक्त बेड की आवश्यकता बताई है। मनीष की मानें तो 15 जून तक, 44,000 मामले होंगे और 6,600 बेड की आवश्यकता होगी।

पढ़ें- सीएम बघेल ने की फ्रोजन फूड GOELD की ई-लॉन्चिंग, कोरोना काल में गोयल ग्रुप ने दिया छत्तीसगढ़ को बड…

30 जून तक 1 लाख तक मामले पहुंच जाएंगे और 15,000 बेड की आवश्यकता होगी। 15 जुलाई तक 2.25 लाख मामले होंगे और 33,000 बेड की जरूरत होगी। 31 जुलाई तक, 5.5 लाख मामलों की उम्मीद है और 80,000 बेड की जरूरत होगी। ये बात डीप्टी सीएम ने मीडिया से कही है। 

पढ़ें- लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर लुका-छिपी खेलना बंद करे सरकार, कैबिनेट मं…

दिल्ली के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) के साथ बैठक की। बैठक में लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन भी शामिल थे। बैठक में कोरोना की स्थिति पर बैठक हई। मीटिंग में इस बात पर चर्चा की गई कि क्या यह सामुदायिक प्रसार है।

पढ़ें- GSEB SSC result 2020, 10वीं बोर्ड के परिणाम किए गए जारी, ऐसे देखें …

वहीं सिसोदिया ने बैठक के बाद जानकारी दी कि मीटिंग में केंद्र सरकार के अधिकारी भी मौजूद थे और उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी सामुदायिक फैलाव की स्थिति नहीं है, इसलिए इस पर चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,987 नए पॉजिटिव केस मिले, 331 न…

आपको बता दें देश में कोरोना संक्रमण के रोजाना मामले बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 9987 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वहीं 331 लोगों की सांसे थम गई। वहीं देशभर में कोरोना के मामले 2 लाख 46 हजार के पार पहुंच गया है।