नशे में धुत 5 लड़कों ने किया था कारोबारी का अपहरण, मां- बहन को पैसा लेकर बुलाया था अमलेश्वर

नशे में धुत 5 लड़कों ने किया था कारोबारी का अपहरण, मां- बहन को पैसा लेकर बुलाया था अमलेश्वर

नशे में धुत 5 लड़कों ने किया था कारोबारी का अपहरण, मां- बहन को पैसा लेकर बुलाया था अमलेश्वर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: November 29, 2020 7:32 am IST

रायपुर। कारोबारी का अपहरण करने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यूनियन क्लब के सामने औलिया चौक से नशे में धुत 5 लडकों ने कारोबारी का अपरहण किया था।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, 12,000 की खरीदी पर मिलेगी 40…

सभी आरोपी औलिया चौक में नशा कारोबारी के यहां इकठ्ठा हुए थे, आरोपियों ने कारोबारी का अपरहण के बाद देर रात उसकी मां और बहन को पैसा लेकर अमलेश्वर बुलाया था।

 ⁠

ये भी पढ़ें- शहीद असिटेंट कमांडेंट नितिन भालेराव को दी जाएगी अंतिम सलामी, राज्यप…

स्थानीय लोगों की मदद से कारोबारी आरोपियों के चंगुल से मुक्त हुआ था। इससे पहले कारोबारी के साथ जमकर मारपीट की गई थी। कारोबारी बुरी तरह से घायल हो गया है। वहीं घटना के बाद पीड़ित का परिवार अभी भी सदमे में है।

 


लेखक के बारे में