घर के बाहर बैठे गार्ड से बंदूक छीन 5 लोगों ने डकैती की वारदात को दिया अंजाम.. वीडियो वायरल

घर के बाहर बैठे गार्ड से बंदूक छीन 5 लोगों ने डकैती की वारदात को दिया अंजाम.. वीडियो वायरल

घर के बाहर बैठे गार्ड से बंदूक छीन 5 लोगों ने डकैती की वारदात को दिया अंजाम.. वीडियो वायरल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: November 27, 2019 5:15 am IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर के लसूड़िया इलाके में एक बिल्डर के घर पर 5 लोगों ने बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज में आप देख सकते हैं। रात के वक्त घर के बाहर बैठे गार्ड से 4-5 शख्स बंदूक छीनकर उन्हें बंधकर बना लेते हैं। फिर घर में दाखिल होकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया।

पढ़ें- IAS अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

डकैतों ने सुरक्षा गार्ड और परिजनों को बंधक बनाकर घर में रखे लाखों रुपए के सामान और सोने-चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर लिया है। बताया जा रहा है कि गोयल एक प्रॉपर्टी व्यवसाई हैं, उनके आलीशान बंगले के बाहर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं। लेकिन उसके बावजूद बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है की सुरक्षाकर्मी को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया।

पढ़ें- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, महंगी हुई अंगूर की बेटी, एमआरपी से…

वहीं सुरक्षाकर्मी के पास रखी राइफल को भी छीन लिया साथ ही घर के अन्य सदस्यों को भी बंधक बनायाकर रस्सी से उनके हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दी दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिसबल भी मौके पर पहुंची। एफएसएल और डॉग स्कॉट की टीम को भी बुलाया गया था ।

पढ़ें- कमलनाथ कैबिनेट की बैठक, योजना आयोग का नाम बदलने सहित इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

लेकिन पुलिस को देर रात तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई। पुलिस ने कुछ आसपास के संदेहियों को हिरासत में लिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है । घटना के वक्त सुरक्षाकर्मियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना रहे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं शहर में इतनी बड़ी वारदात की बात कालोनियों के रहवासी दहशत महसूस कर रहे हैं।

अंगूर की बेटी के भाव बढ़े


लेखक के बारे में