रायपुर के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर के कारोबारी से लाखों की धोखाधड़ी, आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 15, 2019 5:47 pm IST

रायपुर: तेलीबांधा थाने से सीमेंट सप्लाई के नाम पर करीब 56 लाख रूपए से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के कारोबारी ने सीमेंट देने के नाम पर रायपुर के कारोबारी से ठगी की। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

Read More: महिला कांग्रेस की जिला महामंत्री ने शहर अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- लूट ली आबरू, हड़प लिए पैसे

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के कारोबारी शुभम सिंघल को अपने प्लांट के लिए सीमेंट की जरूरत पड़ी, तो अपने परिचित के माध्यम से आरोपी कारोबारी सन्नी जैन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होने अपनी सीमेंट की आवश्यकता के बारे में बताया, पूरी बात की जानकारी होने पर सन्नी जैन ने खुद को सीमेंट कारोबारी बताते हुए सप्लाई की बात कही। इसके बाद दोनों के बीच सीमेंट की डील फाइनल हुई।

 ⁠

Read More: कर्मचारियों को PM मोदी का दीवाली गिफ्ट, शुरू किया PF एकाउंट में पैसे जमा करना, ऐसे चेक करें बैलेंस

डील के अनुसार शुभम सिंघल ने अलग-अलग तारीखो में सन्नी जैन के खाते में 56 लाख 12 हजार रुपए आरटीजीएस के जरिए जमा करवाए। लेकिन कारोबारी सन्नी सप्लाई को लेकर हील हवाला देने लगा। एक महीना गुजर जाने के बाद पीडित कारोबारी ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद शुभम सिंघल ने आरोपी कारोबारी सन्नी जैन और उनकी पत्नी सुरभि जैन के खिलाफ तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

Read More: कुछ ही घंटों में बदले नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के सुर, कहा था दीवाली के बाद शिवराज सिंह लेंगे सीएम पद की शपथ


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"