पांचवीं कक्षा की छात्रा ने मदद की गुहार लगाते भूपेश बघेल को लिखी मार्मिक चिट्ठी, मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दिया ये निर्देश

पांचवीं कक्षा की छात्रा ने मदद की गुहार लगाते भूपेश बघेल को लिखी मार्मिक चिट्ठी, मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को दिया ये निर्देश

  •  
  • Publish Date - February 13, 2020 / 04:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

भिलाई: भिलाई की बेटी अविका पाल ने सीएम भूपेश बघेल को एक मार्मिक पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। अविका पाल के इस पत्र पर सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए यथा संभव मदद करने का निर्देश दिया है।

Read More: बिजली के दामों में हो सकती है बढ़ोतरी, कंपनियों ने कीमतों में वृद्धि के लिए लगाई राज्य विद्युत नियामक में याचिका

दरअसल भिलाई के श्री शंकाराचार्य विद्यालय हुडको में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अविका पाल के परिवार की माली हालत ठीक नहीं है, जिसके चलते उसे स्कूल की फीस का भुगतान करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। बताया गया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा फीस के लिए तीन महीने पहले अविका को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था।

Read More: अतिथि शिक्षकों से सिंधिया बोले- अगर आपकी मांग पूरी नहीं हुई, तो ढाल भी मैं बनूंगा और तलवार भी