मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक सड़क हादसे में 7 की मौत, 10 लोग घायल

मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक सड़क हादसे में 7 की मौत, 10 लोग घायल

  •  
  • Publish Date - December 12, 2020 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नीमचः राजस्थान के चितौड़गढ़ इलाके से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे से घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि मृतकों के आंकड़ों में इजाफा हो सकता है। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू में जुटी हुई है।

Read More: बुरी फंसी केंद्र सरकार, हरियाणा के किसानों ने कृषि मंत्री तोमर से मुलाकात कर कृषि कानून रद्द करने पर दी आंदोलन की चेतावनी

मिली जानकारी के अनुसार मामला निकुंभ थाना क्षेत्र का है, जहां आक्याकला गांव के रहने वाल शादी समारोह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को दर्शन कराने सांवरियाजी के दरबार पहुंचे थे। मंदिर से दर्शन कर लौट रहे लोगों की तूफान गाड़ी साधनाखेड़ा के पास सामने से आ रहे ट्राले से जा भिड़ी। इस घटना में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More: धान खरीदी केंद्र में शहीद जवान की पत्नी से मांगे पैसे, निलंबित हुए समिति प्रबंधक और कंप्यूटर ऑपरेटर