7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं सीएम शिवराज, कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकते हैं सीएम शिवराज, कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - March 31, 2021 / 01:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज सुबह 11 बजे होने वाली वर्चुअल कैबिनेट बैठक में प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज के शिक्षक सहित अन्य अमले के लिए सातवां वेतनमान लागू करने पर फैसला होगा। वेतनमान एक जनवरी 2016 से स्वीकृत किया जाएगा।

Read More News: 10 दिनों के स्वैच्छिक लॉकडाउन का निर्णय, लगातार मौतों से दहशत में ग्रामीण, हर व्यक्ति के स्वास्थ्य जांच की मांग

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली कैबिनेट बैठक में छिंदवाड़ा चिकित्सा महाविद्यालय की प्रशासकीय स्वीकृति को 1,455 करोड़ रुपये से घटाकर 600 करोड़ रुपए करने का प्रस्ताव भी आ सकता है। छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज की प्रशासकीय स्वीकृति दो बार में बढ़कर 1,455 करोड़ रुपये हो गई।

Read More News: छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू? राजधानी का आदर्श नगर बना नया हॉटस्पॉट, 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत, 3108 नए मरी​ज मिले

इतनी राशि यदि एक ही कॉलेज के लिए लगा दी जाएगी तो अन्य कार्य प्रभावित होंगे। कोरोना संकट की वजह से विभागीय गतिविधि‍यां प्रभावित हुई हैं। कॉलेज के लिए जरूरी सभी सुविधा जुटाने के लिए 600 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जा सकती है।

Read More News:  होम आइसोलेशन में रहने वालों को खुद लेनी होगी दवाई, मध्यप्रदेश में आज 2173 नए कोरोना केस, 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत 

अभी तक 50 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुके हैं। सरकार ने छिंदवाड़ा मेडिकल काॅलेज परियोजना को लेकर परीक्षण कराया था। इसमें सिफारिश की गई है कि या तो योजना को मौजूदा स्वरूप में आगे बढ़ाया जाए या फिर 150 की प्रवेश क्षमता वाले चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध अस्पताल के लिए आवश्यक भवन निर्माण तक सीमित रखते हुए प्रशासकीय स्वीकृति को 600 करोड़ रुपये कर दिया जाए।

Read More News: प्रेमी जोड़ा ने थाने में रचाई शादी, मारपीट और मामला दर्ज होने के बाद आखिरकार राजी हुए दोनों के परिजन 

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत गैर मलिन बस्तियों में निवासरत पात्रता रखने वाले ईडब्ल्यूएस श्रेणी के हितग्राहियों को भी केंद्रांश के समान राज्यांश अंशदान की राशि डेढ़ लाख प्रति आवास सहायता स्वीकृत करने का प्रस्ताव आयेगा। कैबिनेट बैठक में दीनदयाल अंत्योदय योजना-शहरी आजीविका को प्रदेश के नवगठित 29 नगरीय निकायों में भी करने संबंधी न‍िर्णय लिया जाएगा। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।

Read More News: दमोह का दंगल! बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन..उपचुनाव के लिए बिछ चुकी सियासी बिसात