मध्यप्रदेश में 3 साल में 88 बाघों की मौत, टेरिटोरियल फाइट में सबसे ज्यादा 40 बाघों ने गंवाई जान
मध्यप्रदेश में 3 साल में 88 बाघों की मौत, टेरिटोरियल फाइट में सबसे ज्यादा 40 बाघों ने गंवाई जान
भोपाल। मध्यप्रदेश में बाघों की मौत पर चौंकाने वाला रिपोर्ट सामने आया है। केंद्रीय वन मंत्रालय की इसी महीने जारी की गई वन्य जीवों की मौत पर बनी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 3 साल में 88 बाघों की मौत हुई है, जो देश में सबसे ज्यादा है।
Read More News: बिजली बिल का ऑनलाइन भूगतान करने पर मिलेगी 20 रुपए तक की छूट, एक अप्रैल से बंद हो जाएंगे कैश काउंटर
इनमें 14 का शिकार हुआ, 6 बाघों के अंग बरामद किए गए हैं। जबकि, 40 बाघ और शावक ऐसे हैं, जिनकी मौत आपसी संघर्ष यानी टेरिटोरियल फाइट में हुई।
Read More News: कोरोना वैक्सीन पर छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- Co-Vaccine ने भेजें
सबसे ज्यादा टेरिटोरियल फाइट कान्हा और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई है। दोनों जगह 25 बाघों ने इसी कारण जान गंवाई है। बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी 526 बाघ हैं।
Read More News: आंगनबाड़ी को प्ले स्कूल बनाने का सपना होगा साकार, जिला कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर ने की

Facebook



