कार से जब्त हुए 9 लाख, व्यापारी के पास नहीं मिले नगदी से संबंधित वैध दस्तावेज

कार से जब्त हुए 9 लाख, व्यापारी के पास नहीं मिले नगदी से संबंधित वैध दस्तावेज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: March 14, 2019 1:38 pm IST
कार से जब्त हुए 9 लाख, व्यापारी के पास नहीं मिले नगदी से संबंधित वैध दस्तावेज

मुरैना । आचार संहिता के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जिले में आने वाले सभी रास्तो पर चैकिंग प्वांइट लगा दिए है। गुरूवार को चैकिंग के दौरान एक कार से 9 लाख रूपए जब्त किए हैं। बता दें कि आचार संहिता के बाद 10 हजार से अधिक की नगदी ले जाने पर प्रतिबंध है। पुलिस चुनाव में गड़बड़ी रोकने केलिए लगातार चैकिंग अभियान चला रही है। एनएच3 की अल्ला बेली पुलिस चैकी पर चेकिंग प्वांइट पर आगरा की ओर से आने वाली कार को जब चैक किया गया तो कार से 9 लाख का नगदी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें- शादी के मंडप में इंतजार कर रहा था दूल्हा, दुल्हन ने ऐसा कुछ किया की…

कार सवार व्यापारी जब्त रकम को लेकर कोई वैध रसीद या कागज नहीं दिखा सका । पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए रकम जब्त कर ली हैऔर कार सवार व्यापारी के खिलाफ वैधानिककार्रवाई की जा रही है। बता दें कि चुनाव में पैसों के दुरुपयोग रोकने के लिए पुलिस लगातार चैकिंग अभियान जारी रखे है।