एकलव्य मैदान में मिली कटी उंगली, अलग-अलग आशंकाएं ले रही जन्म

एकलव्य मैदान में मिली कटी उंगली, अलग-अलग आशंकाएं ले रही जन्म

एकलव्य मैदान में मिली कटी उंगली, अलग-अलग आशंकाएं ले रही जन्म
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: November 3, 2019 6:29 am IST

धमतरी । जिले के एकलव्य खेल मैदान में इंसान की एक कटी हुई उंगली मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कटी हुई उंगली जब्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लोग हादसा है या किसी वारदात के कारण उंगली कटना बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में POK का मीरपुर-मुजफ्फराबाद, लद्दाख में गिलगित शामिल…

बता दें कि खेल मैदान में असामजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके चलते लोगों ने आशंका जताई है कि असामाजिक तत्वों के आपसी विवाद में उंगली कटी होगी। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक यहां आए दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों के बीच जमकर हुई मारपीट, भड़के लोगों…

कटी उंगली दो से तीन दिन पुरानी होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस के मुताबिक बम या किसी पटाखा की चपेट से उंगली हथेली से अलग होने का अंदेशा जता रही है, बहरहाल पुलिस ने उंगुली जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


लेखक के बारे में