युवक करता रहा महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, भीड़ बनाती रही वीडियो, देखें वायरल क्लिप

युवक करता रहा महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, भीड़ बनाती रही वीडियो, देखें वायरल क्लिप

युवक करता रहा महिला पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, भीड़ बनाती रही वीडियो, देखें वायरल क्लिप
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: July 22, 2020 8:27 am IST

होशंगाबाद। जिले में दिन दहाड़े बीच सड़क पर एक पुरुष ने महिला पर चाकू से दनादन कई वार किए। कोतवाली थाने के सिकलीकर मोहल्ले के पास एक पुरुष और महिला का किसी बात पर विवाद चल रहा था। अचानक पुरुष ने चेब में रखा चाकू निकाल लिया और महिला पर चाकू से दनादन कई वार किए। महिला चिल्लाती रही पर लोग वीडियो बनाते रहे।

ये भी पढ़ें-  केंद्र से नहीं मिला फंड, राज्य सरकार ने लिया 4250 करोड़ का लोन

महिला पर हो रहे इस वार के दौरान गाड़ियों से निकलते रहे पर किसी ने महिला को नहीं बचाया। महिला को मारते-मारते थक गए आरोपी के खिलाफ एख युवक सामने आया और उसने किसी तरह घायल महिला को उससे छुड़ाया।

 ⁠

ये भी पढ़ें- RSS लगाएगा डिजिटल प्लेटफार्म पर शाखाएं, केंद्र-राज्य सरकारों के कामकाज की जा रही समीक्षा

सोशल मीडिया पर खूनी वार का वीडियो वायरल हो गया है। खून में सनी गंभीर रुप से घायल महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल मे एडमिट कराया है।


लेखक के बारे में