NTPC सीपत में हादसा, यूनिट 5 का बॉयलर फटा, 500 मेगावाट की यूनिट ठप्प

NTPC सीपत में हादसा, यूनिट 5 का बॉयलर फटा, 500 मेगावाट की यूनिट ठप्प

  •  
  • Publish Date - July 7, 2021 / 06:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

बिलासपुर।   NTPC सीपत में हादसा हुआ है। यूनिट 5 का बॉयलर फटने से ये हादसा हुआ है। बॉयलर फटने से 500 मेगावाट का यूनिट ठप्प हो गया है। जनरेशन लॉस के साथ उत्पादन रुका हुआ है। 

ये भी पढ़ें-  दिलीप कुमार की वजह से सिनेमा का प्रशंसक बना : मनोज कुमार

पेंट हाउस की  छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है। शिफ्ट चेंज ओवर के समय ये गंभीर  हादसा हुआ है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 

ये भी पढ़ें- पुलिस को बड़ी सफलता, 8 आरोपियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री