हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पंडरी थाने में लगाई फांसी, मौत से मचा हड़कंप

हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पंडरी थाने में लगाई फांसी, मौत से मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - October 28, 2020 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस कस्टडी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार पंडरी थाने में युवक ने फांसी लगाई है। इधर मौत की खबर फैलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

Read More News: मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राज्योत्सव के दिन सीएम करेंगे शुभारंभ

बता दें कि पंडरी थाना पुलिस ने रविवार को सामने आए चाकूबाजी घटना में घायल युवक की मौत के बाद मंगलवार शाम को आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं आज आरोपी युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस मामले में अभी पुलिस को ओर से बयान सामने नहीं आया है।

Read More News: 6 रुपए तक महंगा हो सकता पेट्रोल-डीजल ! जल्द करा लें टंकी फुल

चाकूबाजी मामले में पुलिस कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि घटना की शिकायत के बाद ना तो पुलिस घायल युवक का बयान लेने पहुंची, ना ही आरोपियों की तलाश की। बात दें कि चाकूबाजी के मामले में अमित गाइन और अनीश मसीह नाम सामने आया था। वहीं अब इस हत्या के मामले में आरोपी शख्स के सुसाइड कर लेने से पुलिस कार्रवाई पर बड़े सवाल उठ रहे हैं।

Read More News:  अदालत ने बांग्लादेशी नागरिक को जमानत देने से इनकार किया, अवैध रूप से भारत में रह रहा था आरोपी

1 एसआई समेत 3 आरक्षक लाइन अटैच

पुलिस कस्टडी में आरोपी युवक के खुदकुशी मामले में SSP ने कार्रवाई की है। एसएसपी ने थाने में पदस्थ 1 एसआई समेत 3 आरक्षक लाइन अटैच किया है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।