परीक्षा शुरु होने के बाद भी दर्जनों छात्रों को नहीं दिया प्रवेश पत्र, शिक्षा सचिव के दखल के बाद किया एग्जाम में सम्मिलित
परीक्षा शुरु होने के बाद भी दर्जनों छात्रों को नहीं दिया प्रवेश पत्र, शिक्षा सचिव के दखल के बाद किया एग्जाम में सम्मिलित
कोरबा। छत्तीसगढ़ में ओपन परीक्षा 23 मार्च से शुरू हो गई हैं । पूरे राज्य में परीक्षाओं को लेकर खास सावधानी बरती जा रही है। लेकिन इस बीच कोरबा जिले में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां फॉर्म जमा करने के बाद भी कई परीक्षार्थियों को रोल नंबर का आवंटन नहीं किया गया है। छात्रों का आरोप है कि करतला परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों से परीक्षा फॉर्म भरा लेने के बाद बोर्ड ऑफिस नहीं भेजा गया है। जिला शिक्षा विभाग की इस लापरवाही के कारण दर्जनों विद्यार्थियों को उनका प्रवेश पत्र उन्हें नहीं मिला जिससे उन्हें परीक्षा में शामिल होने मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ा। विद्यार्थियों ने इसके लिए शिक्षा विभाग को जिम्मेदार ठहराया है।
ये भी पढ़ें-21 साल बाद फिर कांग्रेस से ‘अलग’ हुई तृणमूल, लोगो से हटाया नाम
जानकारी के मुताबिक स्कूल की ओर से 151 बच्चों के फॉर्म रजिस्ट्रेशन के लिए भेजे गए थे। 151 छात्र में से 23 मार्च की परीक्षा में 139 छात्र शामिल हुए, वहीं 12 बच्चों बच्चों का रोल नंबर अलॉट नहीं होने के कारण वह परीक्षा में बैठने से वंचित हो गए । हालांकि बाद में जिला शिक्षाधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बाद उन्होंने शिक्षा सचिव से चर्चा कर छात्रों को परीक्षा में शामिल कराया गया । विद्यार्थियों से एक सहमति पत्र लिया गया है कि मामले में बोर्ड का आगामी निर्णय उन्हें मान्य होगा, ऐसे में अब इन छात्रों का भविष्य शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण बोर्ड के निर्णय पर अटक गया है।

Facebook



