तीनों मितानिन एक दिन बाद सही सलामत पहुंची अपने गांव, नक्सलियों के अगवा किए जाने की थी खबर

तीनों मितानिन एक दिन बाद सही सलामत पहुंची अपने गांव, नक्सलियों के अगवा किए जाने की थी खबर

तीनों मितानिन एक दिन बाद सही सलामत पहुंची अपने गांव, नक्सलियों के अगवा किए जाने की थी खबर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: April 9, 2021 12:14 pm IST

बीजापुर। मितानिनों के अपहरण होने के मामले में बड़ी अपडेट है। तीनों मितानिन अपने गांव पहुंच गईं हैं। बता दें कि तीनों मितानिनों के नक्सलियों के द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना थी। गंगालूर क्षेत्र के कमकानार से देर रात अपहरण की जानकारी मिली थी।

Read More: ओडिशा से छत्तीसगढ़ आने-जाने वाली सभी बसों पर लगा प्रतिबंध, निर्देश जारी

वहीं ताजा अपडेट के मुताबिक तीनों मितानिन अपने गांव पहुंच गईं हैं। मितानिनों ने कहा है कि वो किसी को देखने दूसरे गांव गई थी, मितानिन, गांव में ही फंस गई थी । वहीं इस मामले में IG पी सुन्दरराज ने कहा है कि पूछताछ करने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

 ⁠

Read More: जवान राकेश्वर सिंह की रिहाई बगैर किसी शर्त के हुई : विकास उपाध्याय, कहा- भूपेश सरकार के रणनीति का यह एक बेहतर हिस्सा था

जानकारी के मुताबिक तीनों मितानिन स्वस्थ हैं, उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट या अन्य कोई समस्या नजर नहीं आई है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 94 कोरोना मरीजों की मौत, 10652 नए संक्रमितों की पुष्टि


लेखक के बारे में